भूख प्यास से हुई बकरों की मौत
राजस्थान से छत्तीसगढ़ जा रहे पशुओं के वाहन को पुलिस ने रोका
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। राजस्थान से छत्तीसगढ़ जा रहे वाहन मे लदे 5 बकरों की स्थानीय थाना परिसर के पास मौत हो गई। बताया गया है कि उक्त मिनी ट्रक मे कई बकरे भरे हुए थे। इसी दौरान मानपुर पुलिस द्वारा वाहन को रोक लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन मे पशुओं को बेहद अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। संभवत: इसी वजह और भूंख प्यास के कारण 5 बकरों ने दम तोड़ दिया। हलांकि कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा गर्मी मे वाहन को काफी देर तक खड़ा करने के कारण ही पशुओं की मौत हुई है।
बकरीद पर बनेंगे बलि के बकरे
जानकारों का मानना है कि वाहन मे हाई ब्रिड नस्ल के बकरे हैं। इनका बाजारू मूल्य 30 हजार प्रति से भी अधिक है। आने वाले बकरीद पर्व पर इन्हे बलि का बकरा बनाया जायेगा। वहीं थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि यह पशु क्रूरता से जुड़ा अपराध है, इस मामले मे दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
भूख प्यास से हुई बकरों की मौत
Advertisements
Advertisements