बांधवगढ़ उद्यान के पनपथा परिक्षेत्र मे मिले शव, मां की तलाश जारी
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ मे सोमवार को तेंदुए के दो शावकों की मौत हो गई। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गश्ती दल को पनपथा बफर परिक्षेत्र के बटुराहार मे दो शावक गंभीर अवस्था मे मिले थे। इनमे से एक की मौके पर ही मौत हो गई। अमले द्वारा दूसरे जीवित शावक को ताला लाया गया, जहां उपचार के दौरान वह भी चल बसा। प्रबंधन के मुताबिक ये शावक अपनी मां से अलग हो गये थे, जिसकी वजह से संभवत: भूंख-प्यास के कारण उनकी मौत हो गई। पार्क के अधिकारियों ने बताया कि मादा तेंदुआ की तलाश की जा रही है। वहीं वन्य जीव विशेषज्ञ उसके गायब होने से चिंतित हैं। उन्हे डर है कि शावकों की मां कहीं किसी मुसीबत मे न पड़ गई हो। उल्लेखनीय है कि हाल ही मे सुअरों अथवा अन्य वन्यजीवों के शिकार हेतु लगाई गई बिजली की करंट मे कई दुर्लभ जीवों की मौत के अनेक मामले सामने आये हैं।
भूंख-प्यास से मर गये तेंदुए के शावक
Advertisements
Advertisements