भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर रखें कड़ी नजर
कमिश्नर ने की कोरोना के स्थिति एवं तैयारियों की समीक्षा, दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने गत दिवस संभाग स्तरीय बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की स्थिति, सुरक्षा एवं बचाव संबंधित कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर शहडोल संभाग के सभी कलेक्टर्स, डीन मेडिकल कॉलेज एवं सीएमएचओ उपस्थित थे। बैठक मे कमिश्नर ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु शहडोल संभाग में किये जा रहे कार्यों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रोटोकॉल का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाय। संभाग के सभी जिलों मे रोको टोको अभियान चलाया जाय। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, ब्यूटी पार्लर, सैलून, किरानें की दुकानों सहित समस्त सार्वजनिक स्थानो पर विशेष निगरानी रखते हुए बगैर मास्क लगाकर चलने वाले व्यक्तियों पर आवश्यक कार्यवाही की जाय। संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज मे बिजली, पानी और दवाईयों की समुचित व्यवस्था की जाय। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में धारा-144 का पालन सुनिश्चित हो।
9 बजे के बाद संचालित हो स्कूल
कमिश्नर ने कहा कि शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के स्कूल प्रात: 9 बजे के बाद ही संचालित कराना सुनिश्चित कराएं, इसके लिए सभी कलेक्टर्स तत्काल आदेश जारी करें। बैठक मे कमिश्नर ने संभाग के मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों मे उपलब्ध आक्सीजन सिलेण्डरों को प्राथमिकता के साथ भरवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेज मे उपलब्ध सभी मशीनों और स्टूमेंट की जांच कर ली जाय। मशीनें और स्टूमेंट खराब होने की स्थिति मे उन्हे तत्काल सुधारा जाय।
मेडिकल कॉलेज मे माकूल इंतजाम
बैठक मे डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद शिलारकर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज मे कोरोना संक्रमितों के लिए समुचित दवाइयां, बेड्स तथा ऑक्सीजन सिलेण्डरों की व्यवस्था है। बैठक मे कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, उमरिया संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्स्थ्य अधिकारी शहडोल डॉ. एमएस सागर, अनूपपुर डॉ. एससी राय तथा उमरिया डॉ. मेहरा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।