भालू के हमले मे श्रमिक घायल
उमरिया। जिले के थाना कोतवाली थेत्र अंतर्गत भालू के हमले मे एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक लाल शाह सिंह पिता पंडू सिह निवासी कुम्हर्रा रायपुर गांव के पास तेंदूपत्ता तोडऩे गया था तभी उस पर भालू ने हमला कर दिया। इस घटना मे वह घायल हो गया है। हादसे के बाद लालशाह को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।