बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगवां खुर्द, सस्तरा एवं निपनिया इलाकों मे भालुओं की आवाजाही से लोगों मे खौफ का वातावरण निर्मित हो गया है। बताया गया है कि गत दिवस निपनिया सालेह टोला मे एक जंगली भालू सड़क किनारे महुए के पेड़ पर देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनो से भालुओं का एक दल गांव के आसपास विचरण कर रहा है। इनकी संख्या 4-5 के करीब है। वन विभाग की टीम भालूओं को जंगल मे खदेडऩे का प्रयास कर रही है। टीम ने ग्रामीणों को समझाइश दी है कि वे रात के समय घर से अकेले न निकलें ना ही जंगल की ओर जांय। गौरतलब है कि परिक्षेत्र का डोडग़वां ग्राम बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लगा हुआ है। जहां से आये दिन जंगली जानवर भटक कर वहां पहुंच जाते हैं। वैसे भी भालू हिंसक पशु माना जाता है, जिसके हमले मे जान भी जा सकती है।
भालुओं की चहलकदमी से लोगों मे दहशत
Advertisements
Advertisements