कोटा। राजस्थान के बूंदी जिले में मूसलाधार बारिश के कारण घर की दीवार ढहने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मलबे में घर के दो और लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि घटना नवघाट क्षेत्र में मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात को घर की एक पुरानी दीवार गिर गई। इस घर में दो भाई महेंद्र और महावीर केवट अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके मुताबिक, दीवार गिरने से घर की छत ढह गई, जिससे परिवार के सभी सात सदस्य मलबे में दब गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को मलबे से निकालने में कामयाब रही। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह तीन अन्य को निकाला लिया गया। मीणा ने बताया कि मलबे में फंसे परिवार के बाकी दो सदस्यों को निकालने के लिए अभियान जारी है।मलबे से निकाले सभी पांच सदस्यों में दो महिलाओं और तीन नाबालिग लड़कियों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि घर का निर्माण दशकों पहले अनियोजित तरीके से किया गया था।
भारी बारिश से दीवार ढही, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements
Thanks incredibly good site!
Fairly! This has actually been an extremely wonderful put up. Thanks for supplying these particulars.