भारी पड़ सकता है अंजान वीडियो कॉल

मोबाईल पर ब्लैकमेलिंग का खेल, लोगों को फांस कर लूट रहे पैसे
बांधवभूमि, उमरिया
सरल, सुलभ और विस्तृत प्लेटफार्म होने की वजह से सोशल मीडिया अब हर किसी की जरूरत बन चुका है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप आदि के जरिये कुछ सेकेण्डों मे ही हमारा संपर्क दुनिया के किसी भी कोने मे बैठे शख्स से हो सकता है। विचार हों या फिर संदेशों का आदान प्रदान, इससे बेहतर साधन कुछ भी नहीं है। लेकिन अच्छाईयों के सांथ यह आधुनिक व्यवस्था अपने सांथ कई बुराईयां भी समेट लाई है। विशेष कर अफवाह और गलत जानकारियां परोसने के अलावा कई फर्जी गिरोहों द्वारा अब इस साधन का उपयोग लोगों को फांसने मे किया जा रहा है। जिला भी इससे अछूता नहीं है। हाल ही के कुछ महीनो मे व्हाट्सऐप कॉल के जरिये अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने की कई शिकायतें सामने आई हैं। कई मामलों मे बनाये गये वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देकर हजारों रूपये वसूल लिये गये हैं।
आधी रात के समय सक्रिय होता है गिरोह
यह फर्जीवाड़ा अक्सर आधी रात के समय शुरू होता है। गैंग से जुड़ी लड़कियां आमतौर पर रात 11 बजे के बाद वीडियो कॉल करती हैं। कॉल हमेशा व्हाट्सऐप के जरिए किया जाता है। कॉल रिसीव करते ही मोबाइल की स्क्रीन पर न्यूड लड़कियां दिखती हैं। ये लड़कियां शुरुआत से ही ऐसी बातें करती हैं कि शख्स वहां ठहर जाता है। इसी बातचीत के दौरान शख्स को किसी एकांत जगह जैसे बाथरूम, बेडरूम आदि जगहों पर जाने को कहती है। उसके बाद लड़की शख्स को बातों मे उलझा कर उसे न्यूड अवस्था में ले आती है। शख्स के न्यूड होते ही लड़की कॉल डिस्कनेक्ट कर देती है। अगली सुबह शख्स की न्यूड तस्वीरें उसे व्हाट्सऐप चैट के जरिए भेज दी जाती है। यहीं से ब्लैकमेलिंग का सारा खेल शुरू होता है। लड़की शख्स को को धमकी देती है कि यदि दो घंटे के भीतर 10 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफ र नहीं किए गए तो वह इन सभी वीडियो और तस्वीरों को फेसबुक पर उसे टैग कर वायरल कर देगी।
पैसे देने के बाद भी नहीं छूट रहा पीछा
कई लोगों ने बताया कि इस झांसे मे आकर बदनामी के डर से उन्होने तत्काल रुपये बताए हुए बैंक खाते मे ट्रांसफर कर अपना पिण्ड छुड़ा लिया, इसके बाद भी उन्हे ब्लैकमेल किया जा रहा है। उनसे अभी भी कहीं 5 हजार तो किसी दिन 10 रुपये की डिमांड की जा रही है।
थाने मे करें रिपोर्ट
पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सायबर अपराधों के प्रति लगातार समाज को जागरूक किया जा रहा है। नागरिक अपरिचित नंबर से आये मैसेज अथवा वीडियो कॉल को अटेण्ड न करें। यह कोई साजिश हो सकती है। यदि किसी भी व्यक्ति को धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित थानो मे जा कर दें।
प्रमोद कुमार सिन्हा
पुलिस अधीक्षक, उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *