भारत मे कोरोना से 1 लाख मौतें

नईदिल्ली। देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा आज १ लाख को पार कर गया। …और ये महज आंकड़ा नहीं है। ये एक लाख सांसें हैं, जो कोरोना ने हमसे छीन लीं। एक ऐसा आंकड़ा, जिसे देश आगे बढ़ता नहीं देखना चाहता। फिर भी यह बढ़ रहा है और बीते २०४ दिनों से लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में विदेश के रास्ते कोरोना का पहला मामला ३० जनवरी को आया था। तब से ३१ मई यानी लॉकडाउन के आखिरी दिन तक, यानी १२२ दिनों में कोरोना के १.८२ लाख मामले सामने आए और ५,४०५ मौतें हुईं। एक जून से अनलॉक लागू हुआ और अगले १२३ दिन यानी आज २ अक्टूबर तक कोरोना के ६१.३४ लाख नए मामले सामने आए और ९५ हजार मौतें जुड़ गईं। आंकड़े बताते हैं कि जब तक देश में लॉकडाउन था, हर दिन केस और मौत के आंकड़े कुछ हद तक काबू में थे। अनलॉक में लापरवाही बढ़ती गई। टीका आने तक हमने मास्क को ही वैक्सीन नहीं माना। कहीं डिस्टेंसिंग नहीं हुई, कहीं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग नहीं हुई। इससे बीते १२३ दिनों में मौत का आंकड़ा बढ़कर एक लाख को पार कर गया। यानी अनलॉक के बाद १८०० प्रतिशत तेजी से बढ़ी मौतें।
दुनिया का दूसरा
सबसे प्रभावित देश
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है। यहां अब तक १४ लाख मामले दर्ज हो चुके हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।
ट्रंप और उनकी पत्नी
कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका से अब बड़ी खबर सामने आई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अब इसकी चपेट में आ गए हैं. शुक्रवार सुबह डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. टेस्ट रिजल्ट आने के बाद दोनों को ही क्वारनटीन कर दिया गया है। आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स भी शुक्रवार को ही कोरोना की चपेट में आई थीं। इसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था कि होप हिक्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब मैंने और मेलानिया ने भी टेस्ट करवाया है।अब अगले १४ दिनों तक डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया को क्वारनटीन ही रहना होगा, अगले एक हफ्ते के बाद उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *