न्यूज डेस्क, बांधवभूमि, अमृतसर (पंजाब )
पंजाब के अमृतसर में ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीदां साहिब में माथा टेकने के बाद आई एक नाबालिग लड़की से छह लड़कों ने दुष्कर्म किया। थाना रामबाग ने गुरुवार देर रात दुष्कर्म के आरोप में छह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में नाबालिग लड़की (16) ने बताया कि मंगलवार को वह फाजिल्का से श्री दरबार साहिब और बाबा दीप सिंह शहीदां साहिब गुरुद्वारा के दर्शन करने अमृतसर आई थी। रात को वह गुरुद्वारा साहिब परिसर में ही सो गई। बुधवार सुबह दस बजे वह घर जाने के लिए अमृतसर बस अड्डे पर पहुंच गई। बस का इंतजार करते समय उसकी मुलाकात युवराज सिंह से हो गई। बातों-बातों में दोनों में दोस्ती हो गई। वहीं एक दुकान से आरोपी युवराज ने उसे नए जूते भी उपहार के रूप में खरीदकर दिए। इसके बाद आरोपी ने उसे भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर दिखाने की बात कही। वह मान गई और उसके साथ बाइक पर बैठकर चली गई।
रास्ते में युवराज ने अपने साथी गुरसेवक सिंह को भी साथ ले लिया। आरोपी उसे प्रीत नगर (लोपोके) के इलाके में एक हवेली में ले गए। युवराज और गुरसेवक ने अपने चार साथी छोटू, कीपू, भिंदा और तार को भी वहां बुला लिया। सभी ने उसके साथ हवेली में दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकियां दी। गुरुवार सुबह युवराज और गुरसेवक बाइक से नारायणगढ़ स्थित इंडिया गेट के नजदीक उसे छोड़कर फरार हो गए। वहां से वह ऑटो पर बस अड्डे पहुंची और वहां स्थित पुलिस चौकी को उसने वारदात की जानकारी दी।
थाना रामबाग की सब इंस्पेक्टर राजविंदर कौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया जाना बाकी है। आरोपियों की पहचान के लिए अटारी पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। बस अड्डे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।