भारत ने वेस्टइंडीज से सीरीज जीतकर रचा इतिहास

नई दिल्ली। भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है। उसने शुक्रवार (11 फरवरी) को अहमदाबाद मे खेले गए तीसरे वनडे मैच में ङ्क्षवडीज को 96 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम इस साल पहली बार कोई वनडे सीरीज अपने नाम करने मे सफल रही है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे सीरीज मे 0-3 से हार मिली थी। टीम इंडिया ने पहली बार वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया किया है। मैच में भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर ने 111 गेंद की पारी में 80 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 54 गेंद पर 56 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए। दीपक चाहर और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिली। भारत ने 50 ओवर में 10 विकेट पर 265 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में 10 विकेट पर 169 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा को मैन ऑफ द सीरीज और श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *