भारत ने तीसरे T20 में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया, सूर्यकुमार का ताबड़तोड़ अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क, बांधवभूमि
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज में बनी हुई है। भारत की जीत के बाद सीरीज का स्कोर 2-1 से वेस्टइंडीज के पक्ष में है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए और भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
सीरीज में यह भारत की पहली जीत हैं। कल वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने 42 और रोवमन पॉवेल ने 40 रन बनाए। वहीं, गेंद के साथ अल्जारी जोशेफ ने दो विकेट लिए। वहीं, भारत के लिए पहले कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए फिर सूर्यकुमार यादव ने 83 और तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ही भारत ने वापसी की है और पांच मैच की सीरीज में टीम इंडिया अभी भी बनी हुई है। वेस्टइंडीज ने दो और भारत ने एक मैच जीता है। यह सीरीज जीतने के लिए भारत को बाकी दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम एक और मैच जीतते ही सीरीज अपने नाम कर लेगी।