भारत के गौरवशाली इतिहास से वाकिफ हो वर्तमान पीढ़ी
सेंट्रल अकादमी मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजय सिंह ने फहराया तिरंगा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट्रल अकादमी में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस पूर्व वर्षों की भांति उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने ध्वजारोहण कर विद्यालय परिवार तथा छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अपने उद्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि आजादी की लड़ाई और राष्ट्र के पुनर्निर्माण में देश के असंख्य सपूतों का योगदान है। आज़ादी मिलने के बाद सैकड़ों राजाओं ने अपनी रियासतों को भारत मे विलीन कर इसे विशाल स्वरूप प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने विंध्य के महान क्रांतिकारी ठाकुर रणमत सिंह समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमाम पीढ़ी, विशेषकर विद्यार्थियों को भारत के गौरवशाली अतीत, गुलामी से लेकर आज़ादी तक के सफर और इसमे अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर योद्धाओं से अवगत होना चाहिए, ताकि इससे प्रेरणा लेकर वे भी देश के श्रेष्ठ नागरिक बन सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के पूजन अर्चन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय सिंह, विशिष्ट अतिथि, दैनिक बांधवभूमि के संपादक राजेश शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी रघुनाथ सोनी, प्राचार्य समीर बनर्जी और प्रबंधक सुशांत द्विवेदी ने भी अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
संस्था की सराहना
पूर्व विधायक ने जिले के बच्चों मे शिक्षा, संस्कार और व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय योगदान को लेकर सेंट्रल अकादमी की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई यह संस्थान ख्याति के अनुरूप अपनी भूमिका आगे भी निभाता रहेगा। संस्था के प्राचार्य समीर बनर्जी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के दिन की सार्थकता इसी मे है कि जो जिस काम में लगा है, वह अपना काम ईमानदारी से करता रहे, यही सच्ची देशभक्ति है। इस मौके पर स्कूल के छात्रों ने विभिन्न राष्ट्र भक्ति तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को ओतप्रोत किया। कांची बर्मन कक्षा नवमी, कनिष्का पांडे कक्षा छठवीं का एकल डांस एवं पूर्वी पांडे ग्रुप का ग्रुप डांस आदि मुख्य रूप से आकर्षण के केंद्र थे। समारोह मे विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका थी। आभार प्रदर्शन आरके मिश्रा द्वारा किया गया। आयोजन का समापन वंदे मातरम गीत के साथ हुआ।