नईदिल्ली। भारत और चीन की सेनाएं गुरूवार से लद्दाख के गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स से पीछे हटना शुरू हो गई हैं। भारत-चीन ने संयुक्त बयान जारी कर यह जानकारी दी। दोनों देश तनाव कम करने के लिए कमांडर लेवल की बातचीत के १६वें राउंड में पीछे हटने के लिए सहमत हुए थे। संयुक्त बयान में बताया गया है कि ८ सितंबर २०२२ से सेनाओं को पीछे हटाने पर सहमति बनी थी। इसी के तहत दोनों सेनाओं ने योजनाबद्ध तरीके से पीछे हटना शुरू कर दिया है।