भारत, आर्मेनिया ने रक्षा, आर्थिक क्षेत्र सहित सभी आयामों पर चर्चा की
नई दिल्ली। भारत और आर्मेनिया ने राजनीतिक, आर्थिक, वाणिज्यिक क्षेत्र एवं विकास गठजोड़ सहित द्विपक्षीय सहयोग के सभी आयामों पर समग्र रूप से चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने अक्टूबर २०२१ में विदेश मंत्री एस जयशंकर की आर्मेनिया यात्रा के दौरान लिये गए फैसलों को लागू करने की समीक्षा की। भारत और आर्मेनिया के बीच शुक्रवार को विदेश कार्यालय स्तर के विचार विमर्श के ९वें दौर की बैठक डिजिटल माध्यम से हुई। इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) रीनत संधु और आर्मेनियाई पक्ष का नेतृत्व विदेश उप मंत्री एम सफरयान ने किया। बयान के अनुसार, बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को लेकर समग्र चर्चा की। इसमें राजनीतिक, आर्थिक, वाणिज्यिक क्षेत्र एवं विकास गठजोड़, क्षमता निर्माण, राजनयिक मामले, सांस्कृतिक सहयोग आदि शामिल हैं।विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने साझा हितों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया तथा संयुक्त राष्ट्र सहित बहुस्तरीय मंचों पर सहयोग मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की।