भारत अब रूक-रूक कर चलने वाला देश नहीं

वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणी राज्यों- कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अपनी यात्रा के पहले दिन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे, जहां वह कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और दक्षिण भारत की पहली व भारत की पांचवीं वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार देश में नए हवाई अड्डों का भी निर्माण करा रही हैं। सन 2014 से पहले देश में लगभग 70 एयरपोर्ट्स थे। अब इनकी संख्या 140 से ज्यादा हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि हवाई अड्डों की बढ़ती संख्या हमारे शहरों का बिजनेस पोटेन्शियल बढ़ा रहे हैं। नौजवानों के लिए नए अवसर निर्मित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इस बात का प्रतीक है कि भारत अब रुक-रुक कर चलने वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है। भारत अब तेज दौड़ना चाहता है और इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत की पहचान स्टार्टअप्स के लिए है और भारत की इस पहचान को मजबूत करने में बेंगलुरु की बड़ी भूमिका है। स्टार्टअप्स केवल एक कंपनी भर नहीं होता है, बल्कि एक जज्बा होता है कुछ नया करने का और कुछ नया सोचने का।
स्टार्टअप एक विश्वास होता है, हर उस चुनौती के समाधान का जो देश के सामने है। बेंगलुरु में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम बेंगलुरू के, कर्नाटक के विकास और विरासत दोनों को और सशक्त कर रहे हैं। आज कर्नाटक को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेन को मिली। कर्नाटक के लोगों को अयोध्या और काशी के दर्शन कराने वाली भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन की भी आज शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि अब भारत रुक-रुककर चलने वाला देश नहीं रह गया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल का भी उद्घाटन हुआ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *