उमरिया। शहडोल लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने भाजपा आईटी सेल, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश संयोजक विष्णु भारती को ग्रामीण एवं यांत्रिकीय तथा लोकनिर्माण विभाग का सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर पार्टी मे हर्ष व्याप्त है। उनकी नियुक्ति पर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, मनीष सिंह, मिथलेश प्यासी, आशुतोष अग्रवाल, राकेश शर्मा, अरविंद बंसल, शंभूलाल खट्टर, नारेन्द्र गिरी, दिनेश त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र सिंह, धनुषधारी सिंह, अतुल जैन, सुधा द्धिवेदी, उमा महोबिया, रानी शुक्ला, आभा निगम, रानी बर्मन, कुसुम सिंह, पुष्पेन्द्र गौतम, धर्मेन्द गुप्ता, पारस खटिक, कुलदीप खटिक, सुशील प्रजापति, सुनील खटिक, जितेन्द्र बारी, नीरज चंदानी, रमेश वंशकार, केशव यादव, ओमप्रकाश यादव, मनोज विश्वकर्मा, सुजीत भदौरिया, शैलजा राय, मंजुलता सिंह, अजय दुबे, अमित द्विवेदी, आशीष राय, लवकुश बर्मन, धीरज सोनी, कैलाश द्विवेदी, दीपू छतवानी, आनंद श्रीवास्तव सहित भाजपा कार्याकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की है।
dealeti 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=dsfdkk8.Crack-Carlson-Survey-2012-Extra-Quality