मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मे किया फौजी मेले का शुभारंभ
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में फौजी मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से है, जो सीना तान कर खड़ी है। हम अपनी तरफ से किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं। हमारी सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया। देश की धरती पर नापाक कदम रखने वालों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया। चीनी दुश्मन को भी दिखा दिया की हम किसी से कम नहीं है। हमारे जवान ने कभी पीठ पर गोली नहीं खायी, हमेशा सीने पर खायी है। राजधानी के एमवीएम ग्राउंड में आयोजित फौजी मेले के उद्घाटन पर सीएम शिवराज ने कहा कि नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, हम शक्ति की उपासना कर रहे है। मां से प्रार्थना करते है की सुख समृद्धि हमारी देश की जनता के लिए बनाए रखना। हम ऐसा देश है जो कहते है पूरी दुनिया आरसी परंपरा है। हमारा हजारों साल पुराना इतिहास है। जितना पुराना इतिहास उतना पुराना शौर्य भी है। भारत की संस्कृति इसका कारण है।
हमारी सेना सीना तान कर खड़ी
उन्होंने कहा कि मैं गर्व के साथ कहता हूं भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से है, जो सीना तान कर खड़ी है। हम इसलिए सुरक्षित है हमारे जवान मई जून की तपती दोपहरी में सीमाओं की सुरक्षा करते है। लेह हो या कहीं और सब जगह सेना काम करती है, सेना अद्भुत है, उनके साहस समर्पण और शूर्यवीरता को प्रणाम। हमारे पीएम मोदी भी कहते है, हम अपनी तरफ से किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं। हमारी सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया। चाहे 1965 हो या 1971, पाकिस्तान ने जब-जब जुर्रत की, हमारे सैनिकों ने उसे सबक सिखा दिया। सर्जिकल स्ट्राइक कर हमने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा। चीन के सैनिकों की गर्दन तोड़कर फेंक दी। दुनिया को बता दिया कि भारत किसी से कम नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सेना हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। हमारी सेना धर्म की जय के लिए काम करती है। दुनिया के कल्याण के काम में हम लगते हैं। भोपाल की धरती पर हमारी सेना का स्वागत है।
आजादी के बाद 30 हजार जवानों ने दी शहादत
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार सीमा की सुरक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। आज़ादी के बाद 30 हज़ार जवानों ने शहादत दी है। हमारे जवान ने कभी पीठ पर गोली नहीं खायी हमेशा सीने पर खायी है, उनकी स्मृति में हमने शौर्य स्मारक बनाया है, जरूर देखना शौर्य स्मारक में और सेना के टैंक हथियार रखेंगे, सजायेंगे, एक बार उनको देखने के बाद सेना का परिचय हो जाएगा। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि एमपी में जब भी कोई जवान शहीद होता है, उन्हें एक करोड़ दिये जाते है, सम्मान करते है, प्रतिमा लगाते है, उनके नाम पर सड़कों का नाम रखते है, ये एहसान नहीं उनके प्रति हमारी श्रद्धा है। पीएम के नेतृत्व में अब हथियार में स्वदेशी बनाए जा रहे है। आत्मनिर्भर बनने के ओर ये बड़ा कदम है। मैं धन्यवाद देता हूं कि अपनी कॉन्फ्रेंस के लिए उन्होंने भोपाल को चुना है।
आम्र्ड फोर्सेज बैंड परफॉर्मेंस
30 मार्च से अप्रैल तक शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक डीबी मॉल, शौर्य स्मारक और बोट क्लब पर भारतीय सेनाओं के बैंड परफॉर्मेंस देंगे। फ्री एंट्री रहेगी। त्रि-बैंड संगीत आज शाम 6.30 बजे से रविंद्र भवन में होगा। तीनों सेनाओं के बैंड परफॉर्म करेंगे। ऐसा पहली बार है, जब भारतीय थल सेना, जल सेना और वायु सेना के बैंड की परफॉर्म राजधानी भोपाल में एक ही समय पर होंगी।
1 अप्रैल को आएंगे पीएम मोदी
सेना की ट्राई सर्विस मीट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को आएंगे। तीनों सेनाओं के प्रमुख आज 29 मार्च को ही पहुंच जाएंगे। 30 मार्च को तीनों सेनाओं के प्रमुख सहित सैन्य कमांडरों को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान संबोधित करेंगे। इसके अगले दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख सहित सैन्य कमांडरों को संबोधित करेंगे। तीनों सेनाओं के प्रमुखों से रणनीतिक मामलों पर भी चर्चा करेंगे।