भारतीय डाक विभाग (India Post Department) में वैकेंसी निकली है. भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. कुल 2582 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. भारतीय डाक विभाग में आवेदन करने के लिए www.appost.in/gdsonline/home.aspx पर जाना होगा. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर, 2020 है. आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें.
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा. उच्च योग्यता वाले छात्र भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन चयन केवल 10 वीं के अंकों के आधार पर होगा. बता दें कि इस ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के जरिए, शाखा पोस्ट मास्टर, सहायक शाखा पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पद भरे जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 12 नवंबर से की जाएगी.वहीं, उम्र में छूट सरकारी नियमों के अनुसार मिलेगी.
It’s actually a nice and valuable piece of data. I am satisfied that you merely shared this practical facts with us. Be sure to remain us up to date like this. Many thanks for sharing.
I’d need to take a look at along with you in this article. Which isn’t something I Typically do! I enjoy reading through a put up that could make men and women Consider. Additionally, many thanks for letting me to comment!