उमरिया। आजादी के अमृत महोत्सव एवं सेवा समर्पण पर्व के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के निर्देशन, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय के मार्गदर्शन एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम के नेतृत्व मे जिले के शहीद सैनिकों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिजनों का सम्मान किया। इसी क्रम मे ग्राम बरदौहा के सपूत स्व. सत्येंद्र सिंह के पिता वीरेंद्र सिंह, धमोखर के दीपक सिंह के परिजन शिवराज बहादुर सिंह, ग्राम मुंडा मे शहीद स्व. रितेश सिंह बघेल के पिता योगेन्द्र सिंह एवं ग्राम सिगुड़ी मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय छोटेलाल पटेल के नाती एवं समस्त परिजनों का शाल श्रीफ ल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी मनीष सिंह, जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह, जिला मंत्रीगण अपूर्व जैन, अनुभव शुक्ला, प्रदीप विश्वकर्मा, वरुण सरकार, गगन खंडेलवाल, आशु यादव, अरुण सरकार सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजयुमो ने किया शहीद परिवारों का सम्मान
Advertisements
Advertisements