बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा का स्थापना दिवस आज 6 अप्रेल को विनायक टाऊन स्थित पार्टी के कार्यालय मे मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ध्वजारोहण करेंगे। सांथ ही कार्यकर्ता जिले के सभी 585 मतदान केंद्रों पर एक साथ भाजपा का ध्वज फहरायेंगे। स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष श्री पाण्डे ने बताया कि ध्वजारोहण उपरांत प्रात: 9.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा व सुना जायेगा। 10 बजे से जिला भाजपा कार्यालय में सुंदरकांड का आयोजन किया जायेगा। 11 बजे जिला कोर कमेटी की बैठक प्रदेश महामंत्री व चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी द्वारा ली जायेगी। 12 बजे से जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति मे बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षात्मक बैठक होगी। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यालय मे झालरों की रोशनी की गई है।
भाजपा स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन
Advertisements
Advertisements