भाजपा सुशासन दिवस के रूप मे मनायेगी स्व. अटल जी का जन्मदिन 

भाजपा सुशासन दिवस के रूप मे मनायेगी स्व. अटल जी का जन्मदिन 

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भाजपा द्वारा सुशासन दिवस के रूप मे मनाई जायेगी। उक्ताशय की जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने देते हुए बताया कि इस मौके पर आज जिले के सभी 585 मतदान केन्द्रों और 10 मंडलों मे विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होने कहा कि अटल जी कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं। श्री पाण्डेय ने बताया कि इन दिनो विकसित भारत संकल्प यात्रा मे ब्रांड एंबेसडर के चयन की प्रक्रिया भी चल रही है। कार्यकर्ता हितग्राही मूलक योजनाओं के स्टॉल लगाकर हितग्राहियों  को उनकी जानकारी देते हुए सुशासन दिवस मना सकते हैं। सुशासन दिवस पर मंडल मुख्यालयों मे अटल जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के सांथ ही विचार गोष्ठियां, वृक्षारोपण, दलित बस्तियों मे सेवा व जनसंवाद स्थापित कर लोगों को संगठन व सरकार की योजनाओं से जोड़ने से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। समस्त पदाधिकारयिों, वरिष्ठ नेताओं को कार्यक्रमो मे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है। इस हेतु राकेश द्विवेदी को जिला प्रभारी तथा सुमित गौतम और रमेश चौधरी को सहप्रभारी बनाया गया है।

सभी नागरिक मनायें तुलसी पूजन दिवस
भाजपा ने नागरिकों से 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाने की अपील की है। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि वर्ष के अंतिम दिन देर रात तक पश्चिमी संस्कृति का अनुसरण कर नशा, अश्लील गायन, नाच जैसे आयोजन किये जाते हैं। सनातन हिन्दू परंपरा मे पेड़, पौधे और नदियों को पूजने की परंपरा है। क्योंकि ये प्रकति के अस्तित्व तथा मानव का जीवन का आधार हैं। हम अपनी गौरवशाली परंपराओं को भूलकर विदेशी सभ्यता का अंधानुकरण कर रहे है। 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस है। तुलसी माता हरि की प्रिय है, जो असाध्य रोग हर लेती है। इसका औषधीय और आध्यात्मिक महत्व है। श्री पाण्डेय ने इस शुभ दिन को धूमधाम से मनाने का आग्रह समस्त सनातनियों से किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *