भाजपा सांसद सौमित्र खान की धर्मपत्नी सुजाता ने छोड़ी पार्टी

 टीएमसी में हुई शामिल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले नेताओं के दल बदलने का दौर ब-दस्तूर जारी है। सोमवार को भाजपा सांसद सौमित्र खान की धर्मपत्नी सुजाता मंडल ने भाजपा छोड़कर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सदस्यता ले ली हैं। भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हुई सुजाता मंडल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं एक तपशील जनजाति से आने वाली एक दलित महिला हूं। सुजाता ने कहा कि मैंने बीजेपी और अपने पति के लिए लड़ाई लड़ी थी। हमें टिकट मिला और जीत भी हासिल की। लेकिन अब बीजेपी में अब केवल अवसरवादियों की जगह मिल रही है। सुजाता मंडल ने कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम के दौरान टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लीं। सुजाता का दावा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने पति को जिताने के लिए कई जोखिम उठाने के बावजूद उन्हें सही पहचान नहीं मिली।सुजाता मंडल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी में ‘नए-नए शामिल हुए, बेमेल और भ्रष्ट नेताओं को निष्ठावानों से ज्यादा तरजीह मिल रही है। टीएमसी सांसद सौगत रॉय और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता ने कहा, पति के संसद के लिए निर्वाचित कराने के लिए शारीरिक हमले झेले और काफी बलिदान देने के बावजूद मुझे बदले में कुछ नहीं मिला। मैं हम सबकी प्रिय नेता ममता बनर्जी और हमारे दादा अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में काम करना चाहती हूं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *