भाजपा सांसद रीता बहुगुणा के बेटे सपा में शामिल

वाराणसीयूपी में सातवें चरण के चुनाव से ठीक पहले भाजपा को एक और झटका लगा है। भाजपा सांसद रीता बहुगणा जोशी के बेटे मयंक ने शनिवार को सपा का दामन थाम लिया। आजमगढ़ में मंच से ही अखिलेश ने इसकी घोषणा करते हुए मंयक को मंच पर बुलाया। अखिलेश ने कहा कि रीता बहुगणा जोशी के बेटे मयंक भी अब हमारे साथ आ गए हैं। ये हमारे बहुत बड़े नेता बहुगुणा जी के परिवार से हैं। इनके आने से पार्टी मजबूत होगी। इस दौरान पूर्व आईएएस अफसर फतेहबहादुर सिंह ने भी सपा की सदस्यता ली।
लखनऊ में वोटिंग से एक दिन पहले की थी मुलाकात
इससे पहले 23 फरवरी को लखनऊ में वोटिंग से ठीक पहले 22 फरवरी को मयंक ने अखिलेश से मुलाकात की थी। इसकी फोटो अखिलेश ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। हालांकि, तब मयंक ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया था। तभी से मयंक के सपा में जाने के कयास लगाए जा रहे थे। बता दें कि रीता बहुगुणा अपने बेटे मयंक के लिए लखनऊ की कैंट सीट से भाजपा से टिकट मांग रही थी। उन्होंने इसके लिए खुद सांसद पद से इस्तीफा देने की भी बात कही थी। लेकिन भाजपा ने उनको टिकट नहीं दिया था।
आजमगढ़ में अखिलेश बोले- गर्मी निकालने वालों की भाप निकाल दी
आजमगढ़ के अतरौलिया में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गर्मी निकालने वालों की छह चरणों में जनता ने भाप निकाल दी। 7वें चरण में सात समंदर पार भेजेगी। जहां इनके मित्र गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमें परिवारवादी कहते हैं। हम और आप सब परिवार वाले हैं। हम लोग जब कभी घर लौटते हैं तो कुछ न कुछ सामान लेकर आते हैं।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *