बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा की जिला स्तरीय बैठक गत दिवस पार्टी कार्योलय मे अध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध मे व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची के पुनरीक्षण, सूची मे नाम कटवाने और जुड़वाने तथा बीएलओ के भूमिका की जानकारी दी। इस अवसर पर आने वाले दिनो के कार्यक्रमो की कार्ययोजना भी तय करने के सांथ ही मंडलों के पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक प्रवास करने हेतु निर्देशित किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि मोर्चा के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी और विधानसभा संचालन टोली के सदस्य संगठनात्मक प्रवास तय करते हुए मतदान केंद्र स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रम और संगठन की गतिविधियों से जोड़ें। श्री पाण्डेय ने कहा कि आज जिले का किसान, महिला, पुरुष और युवा सहित सभी वर्ग भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकार की योजनाओं से जुडऩे के लिए आतुर हैं। इन सभी से संपर्क करते हुए मधुर व्यवहार व कुशलता का परिचय दें। लोगों से अनवरत संवाद करें ताकि पार्टी के जनाधार मे बढ़ोत्तरी हो। इस अवसर पर जिला महामंत्री अरुण चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह चंदेल, छोटे सिंह, सुरेंद्र गौतम, राकेश द्विवेदी, सुमित गौतम, इंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ला, विनय मिश्रा, योगेश द्विवेदी, नीरज चंदानी, सुंदर यादव, अमित सिंह, कमलेश गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, दिलीप प्रजापति, राजेंद्र विश्वकर्मा, अनिल चतुर्वेदी, उदयभान द्विवेदी, रमाकांत तिवारी, कैलाश सिंह मरावी, विस्तारक तरुणेंद्र शेखर सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री लिटोरिया ने किया भाजपा के निर्माणाधीन कार्यालय का अवलोकन
भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री एवं राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लटोरिया ने गत दिवस पार्टी के निर्माणाधीन कार्यालय का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होने निर्माण की गुणवत्ता और लगन के लिये भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय की जम कर तारीफ की। श्री लिटोरिया ने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय से संचालित होगा।