भाजपा समर्पण निधि संचय अभियान की बैठक संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला संगठन की बैठक गत दिवस संभागीय संगठन प्रभारी, प्रदेश महामंत्री एवं जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के मुख्य अतिथ्य, जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता व जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी की उपस्थिति मे संपन्न हुई। बैठक मे मंडल अनुसार समर्पण निधि अभियान की कार्य योजना तय की गई। सांथ ही मोर्चा, जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष एवं जिले मे निवासरत पार्टी कार्यकर्ताओं के लक्ष्य निर्धारित किए गए। भाजपा की बैठक मे विगत दिनों संपन्न हुए बूथ विस्तारक योजना की भी समीक्षा हुई। इस मौके पर विधायक श्री खटीक ने कार्यकर्ताओं से पूरे परिश्रम के सांथ संगठन की रीति नीति और निर्देशों का पालन करने की बात कही। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने पार्टीजनो से कुशाभाऊ ठाकरे जनशताब्दी वर्ष मे विशेष योगदान की अपील की। संगठन प्रभारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने कार्यक्रमों की आगामी कार्य योजना संबंधी मार्गदर्शन दिया। समर्पण निधि संचय अभियान की जिला प्रभारी सुश्री ज्ञानवती सिंह ने 10 मार्च तक इस कार्य को संपन्न करने पर जोर दिया। विनायक टाऊन स्थित जिला कार्यालय मे आयोजित बैठक मे भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथिलेश पयासी, पूर्व जिला अध्यक्ष आसुतोष अग्रवाल, छोटे सिंह, ऊषा कोल, धनुषधारी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, प्रकाश पालीवाल, दीपक छतवानी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।