समाज का आरोप, कार्यवाही को लेकर सौंपा ज्ञापन
उमरिया। जिले के विश्वकर्मा समाज ने बिहार प्रदेश की बिरफी विधानसभा क्षेत्र के विधायक पर भगवान विश्वकर्मा जी का अपमान करने का आरोप लगाया है। इस मामले मे महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप कर दोषी विधायक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं अधिवक्ता सुदामा विश्वकर्मा ने बताया कि विगत 17 सितंबर 2021 को विधायक हरि भूषण ठाकुर द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तैल चित्र लगाया गया। भगवान के इस घोर अपमान से समूचे समाज की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि वे राज्य सरकार को विधायक हरिभूषण ठाकुर पर तत्काल आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के साथ उनकी सदस्यता समाप्त करने हेतु निर्देशित करें। इस अवसर पर सुदामा विश्वकर्मा, मूलचंद विश्वकर्मा, जलेबी लाल विश्वकर्मा, रामबहादुर विश्वकर्मा, रामप्रताप विश्वकर्मा, रामसिया विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, रामलखन विश्वकर्मा, कामता विश्वकर्मा, प्रकाशचंद्र विश्वकर्मा, हरिशंकर विश्वकर्मा, मौजीलाल विश्वकर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, बालकेश विश्वकर्मा, रामप्रसाद विश्वकर्मा, राजकिशोर विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, लखन लाल विश्वकर्मा, श्रीमती कपुरिया विश्वकर्मा, श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा सहित सैकड़ो की संख्या मे विश्वकर्मा समाज के गणमान्य उपस्थित थे।
भाजपा विधायक ने किया भगवान विश्वकर्मा जी का अपमान
Advertisements
Advertisements