भाजपा विधायक का विवादित बयान, सोनिया गांधी को कहा विषकन्या

नई दिल्ली/ रायपुर। कर्नाटक में बीजेपी विधायक बासनगौड़ा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अब खडग़े पीएम की तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे। लेकिन जिस पार्टी में आप नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं। बीजेपी नेता ने आगे कहा, हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई सीमा के भीतर रहकर बयानबाजी करेगा। लेकिन जिस पार्टी से खडग़े आते हैं, उसके नेता कभी मोदी को मौत का सौदागर, कभी दुर्योधन, कभी गटर का कीड़ा, कभी आम चायवाला कहते हैं। लोकतंत्र में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को विषकन्या कहा जा रहा है, अब इस बयान पर मोदी और शाह क्या कहेंगे? इससे भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र चेहरा समझ में आ गया है। सीएम ने इस मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराने की बात कही है।उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बार सोनिया गांधी को टारगेट करती है। उनके राष्ट्रीय नेताओं ने सोनिया गांधी के बारे में कितनी बार अनर्गल बातें कही हैं। बीजेपी को ही दूसरे के बारे में बोलने का अधिकार है, लेकिन दूसरों के बोलने से तकलीफ होती है। जिस तरह से मल्लिकार्जुन खडग़े के जहरीले सांप वाले बयान को लेकर वे देशभर में विरोध कर रहे हैं। फिर भी खडग़े ने बड़प्पन दिखाते हुए अपना बयान वापस ले लिया, लेकिन आज उनके विधायक सोनिया गांधी को विषकन्या कह रहे हैं।चुनाव प्रचार के दौरान मल्लिकार्जुन खडग़े ने पीएम मोदी को जहरीला सर्प बताया था, स्मृति ईरानी कह रही हैं भले ही शब्द खडग़े के हो, लेकिन लेकिन विष गांधी परिवार का है। इस पर बघेल ने कहा की स्मृति ईरानी को गांधी परिवार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *