उमरिया। जिले के भाजपा मंडल अध्यक्ष व महामंत्रियों की बैठक विनायक टाउन स्थित पार्टी कार्यालय मे अध्यक्ष दिलीप पांडे के मुख्य आतिथ्य एवं समर्पण निधि के जिला प्रभारी धनुषधारी सिंह चंदेल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने समस्त मंडल अध्यक्षों से चर्चा कर मंडल से समर्पण निधि का लक्ष्य तय किया। सांथ ही 11 फरवरी को समर्पण दिवस कार्यक्रम की योजना तय की गई। इस मौके पर बताया गया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर समर्पण दिवस कार्यक्रम मनाया जायेगा। जिसमे स्व. उपाध्याय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित गोष्ठी आयोजित की जायेगी। बैठक मे धनुषधारी सिंह ने समस्त मंडल अध्यक्षों को समर्पण निधि कि बंदियां सौंपी। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश द्विवेदी, रामनारायण पयासी एवं बहादुर सिंह ने भी अपने विचार रखे। बैठक में मुख्य रूप से जिले के सभी मंडल अध्यक्ष, प्रभारी, महामंत्रियों के अलावा हरीश विश्वकर्मा, अरुण चतुर्वेदी, राममिलन यादव, पंकज तिवारी, संतोष सिंह, प्रमोद साहू, सुंदर यादव, योगेश द्विवेदी, इंद्रपाल सिंह, विमल शर्मा, सुमित गौतम, पुष्पेंद्र गौतम, रानी शुक्ला, नीरज चंदानी, आशीष राय, विनोद सिंह सहित सैकड़ों अन्य भाजपाई उपस्थित थे।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष व महामंत्रियों की बैठक संपन्न
Advertisements
Advertisements