भाजपा पिछड़े वर्ग की हितैषी:रामलल्लू
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा द्वारा रविवार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रबोधन विचार संगोष्ठी उमरिया का आयोजन सिंगरौली से पार्टी केे विधायक राम लल्लू वैश्य, जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे के मुख्य आतिथ्य तथा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर उनके लिये 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे पिछड़ा वर्ग का आरक्षण नहीं होने पर मध्यप्रदेश सरकार ने चुनाव पर रोक लगाई इस संबंध मे अपना पक्ष माननीय न्यायालय के समक्ष रखा। विधायक रामलल्लू वैश्य ने कहा कि भाजपा की सरकार सदैव से ही पिछड़ा वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित रही है। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, भाजपा जिला महामंत्री दीपक छतवानी, इंद्रपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राहुल सिंह, विनय मिश्रा, राजेंद्र कोल, नीरज चंदानी, अमित सिंह, आशीष राय, मदन सोनी, मदन साहू, उमाकांत सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।