भाजपा ने लगाई नफरत की कई फैक्ट्री

बुल्ली बाई एप को लेकर राहुल गांधी का हमला
नई दिल्ली।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खबर का हवाला देकर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने नफरत की कई फैक्ट्री लगाई हैं।राहुल ने टवीट किया, बुल्ली बाई एप मामले में अभियुक्तों की कम उम्र देखकर पूरा देश पूछ रहा था कि इतनी नफ़रत आती कहां से है? दरअसल भाजपा ने नफ़रत की कई फैक्ट्री लगा रखी हैं। ‘टेक फॉग (एप) उनमें से एक है।’ इससे पहले, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर ‘टेक फॉग नामक एक एप के माध्यम से कुछ समुदायों, महिलाओं और विपक्ष के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाकर कहा था कि मामले पर उच्चतम न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा था कि सरकार को एप के संदर्भ में तत्काल कदम उठाना चाहिए। कांग्रेस के आरोप पर भाजपा की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *