भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को दिया धोखा
कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ ने सरकार पर लगाया साजिश का आरोप
उमरिया। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मिथिलेश राय ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर ओबीसी समाज को एक बार फिर धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव कराने के फैंसले को इसी साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह कहानी संघ के एजेंडे के तहत गढ़ी गई है। पिछले वर्ष जब राज्य शासन ने बिना चक्रानुक्रम का पालन किये 2014 के आरक्षण अनुसार चुनाव कराने की घोषणा की, तभी यह समझ मे आ गया था कि आखिर सरकार चाहती क्या है। इतनी बड़ी सोची समझी चूक के बाद जब मामला हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और बात चक्रानुक्रम की बजाय आरक्षण तक पहुंच गई तब भी भारत सरकार के सॉलिसीटर जनरल खामोश रहे। जिसके बाद कोर्ट ने आरक्षण पर रोक लगा दी। यही हाल फिर हुआ। मप्र मे अन्य पिछड़ा वर्ग की तादाद करीब 56 प्रतिशत है पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट मे इसे कम करके 48 प्रतिशत आबादी होने की जानकारी दी। साथ ही ट्रिपल टेस्ट की औपचारिकता भी समय रहते पूरी नहीं की गई। जिसके कारण एक बार फिर ओबीसी हितों के साथ कुठाराघात हुआ है श्री राय ने कहा कि दरअसल सरकार आरएसएस के सरसंघ चालक श्री मोहन भागवत की उस परिकल्पना को साकार करने मे लगी हुई है, जिसमे उन्होंने आरक्षण पर पुनर्विचार करने की बात कही थी, लेकिन भाजपा भ्रम है। पिछड़ा वर्ग समाज उसकी इस कोशिश को कभी कामयाब नहीं होने देगा। आने वाले समय मे जनता उसे माकूल जवाब देगी।