बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा द्वारा संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती जिले भर मे धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जिले के सभी 585 मतदान केंद्र, दसों मंडल मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। पाली नगर मंडल मे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व मे बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डॉ. अंबेडकर की नीतियों का अनुसरण करते हुए लगातार अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए विभिन्न शासकीय योजनाएं लागू की जा रही हैं। उन्होने पंचतीर्थ उन्नयन के सांथ बाबा साहब के जीवन से जुड़ी हुई मधुरिम स्मृतियों और उनकी तपोस्थली को संजोने, संवारने का काम किया है। उन्होने कहा कि अंबेडकर जयंती को राष्ट्रीय अवकाश के रूप मे घोषित करने जैसे सारे अद्भुत फैसले भाजपा के ही कार्यकाल मे संभव हो सके हैं। जिस प्रकार से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज के दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया। इसके लिये समाज युगों-युगों तक उनका आभारी रहेगा। कार्यक्रम मे नपाअध्यक्ष शकुंतला प्रधान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पंडित प्रकाश पालीवाल, भरत प्रजापति, सुरेश अवधिया, राजेश पटेल, कांता विश्वकर्मा, विजय तिवारी, संतोष सिंह, अंजू पटेल, सविता सिंह, सोना सिंह, राधा तिवारी, प्रमिला जगवानी, सईद खान, रामधनी प्रधान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा ने जिले भर मे मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
Advertisements
Advertisements