भाजपा ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां
कांग्रेस का आरोप, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
उमरिया। कांग्रेस ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग तथा आदर्श आचरण संहिता का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाजपा द्वारा आज रविवार को अपने 10 मण्डलम के कार्यसमिति की बैठकों का आयोजन किया गया। इनमे से उमरिया ग्रामीण मण्डलम की बैठक मढ़ीवाह मंदिर परिसर मे आयोजित की गई। जबकि उमरिया मण्डलम की बैठक सामुदायिक भवन, चंदिया की बैठक हनुमान मंदिर, मानपुर मण्डलम की बैठक शासकीय मंगल भवन मे आयोजित हुई। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से जिले मे आदर्श आचरण संहिता प्रभावी है। सांथ ही चुनाव आयोग द्वारा सार्वजनिक, शासकीय एवं धार्मिक स्थानो पर राजनैतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद भाजपा प्रशासन पर दबाव डाल कर आयोग के निर्देशों को तार-तार करने पर उतारू है। ऐसे मे चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न होना असंभव है। कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।