भाजपा द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन
उमरिया। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस से प्रारंभ कार्यक्रमो की श्रंखला मे भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ गत दिवस भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे द्वारा किया गया। शिविर मे जिले के दूरदराज ग्रामीण अंचलों से आये लोगों ने अपने स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण करा कर चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। इस अवसर पर एलोपैथी के अलावा आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा काढा और संजीवनी वटी का वितरण किया गया। जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं ने नागरिकों को आयुष्मान कार्ड एवं चिकित्सा हेल्थ कार्ड संबंधी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम मे पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. एमजी रामपुरी, धनुषधारी सिंह, राकेश द्विवेदी, सुमित गौतम, राजेंद्र कोल, दिवाकर सिंह, सुधा द्विवेदी, रानी शुक्ला, राकेश दर्दवंशी, आशीष राय, नीरज चंदानी, सुनील खटीक, अतुल जैन, राहुल गौतम, सुजीत भदोरिया, मनीष सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन
Advertisements
Advertisements