भाजपा द्वारा ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। भाजपा द्वारा बुधवार को जनपद मुख्यालय मे ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमे मानपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। चार सत्रों के इस प्रशिक्षण मे जनप्रतिनिधियों को भाजपा की रीति-नीति, कार्यपद्धति, इतिहास और सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर पदम खेमका, चंद्रेश द्विवेदी, हरीश विश्वकर्मा और दिलीप पांडे ने अपने विचार रखे। सत्रों की अध्यक्षता लक्ष्मण सिंह, मौजी लाल चौधरी, पं. प्रकाश पालीवाल एवं अरुण चतुर्वेदी ने की। भाजपा अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से नये जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जा रहा है, ताकि 2023 के विधानसभा चुनाव मे पार्टी को लाभ मिल सके। प्रशिक्षण वर्ग को जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जिला उपाध्यक्ष छोटे सिंह, सुमित गौतम, सुरेंद्र गौतम, जिला महामंत्री अर्जुन सिंह, अरूण चतुर्वेदी, विमल शर्मा, सुंदर यादव, नागेंद्र पटेल, सतीश सोनी, उदयभान द्विवेदी, अनिल चतुर्वेदी, चंद्रमोहन शुक्ला, कुलदीप गुप्ता, रामपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।