भाजपा द्वारा किया गया वृक्षारोपण
उमरिया। भाजपा द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि 23 जून से उनकी जयंती 6 जुलाई तक चलाये जाने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर के वार्ड क्रमांक 1, शास्त्री वार्ड भंगहा के प्राथमिक शाला प्रांगण मे पौधे रोपित किये गये। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, नगर अध्यक्ष राजेंद्र कोल, केशव यादव, नरेंद्र गिरी गोस्वामी, नगर महामंत्री नीरज चंदानी, सुनील खटीक, महेंद्र गुप्ता, अपूर्व जैन, राजू कोल, जितेंद्र बारी, अतुल रजक, राधेलाल कोल, हिमांशु यादव, सूरज सोनी, पवन कोल, राकेश कोल, मनोज कोल, बल्लू कोल, अजय कोल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।