भाजपा के षडय़ंत्र पर ध्यान न दें, 3 दिसंबर को बनेगी कांग्रेस की सरकार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले की दोनो विधानसभा सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना मे पूरी तरह से मुस्तैद और सतर्क रहने को कहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने बताया कि प्रदेश के सांथ ही जिले की जनता ने भी सत्ता परिवर्तन के लिये मतदान किया है। अपनी तय हार से परेशान भाजपा अब प्रशासन को भ्रम मे डालने के लिये प्रायोजित एक्ज्टि पोल का सहारा ले रही है। इसके लिये उसने कुछ चैनलों को सुपारी देकर अपनी सरकार बनने के कपोल कल्पित सर्वे चलाने की चाल चली है, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और अधिकारियों पर दबाव बनाया जा सके। देश के अधिकांश टीवी चैनल भी मध्यप्रदेश मे साफ तौर पर पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि पार्टीजन जनादेश की रक्षा तथा श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व मे सरकार बनाने के लिये पूरी तरह तैयार है, वे भाजपा के किसी भी षडय़ंत्र को सफल नहीं होने देेंगे। उन्होने समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों, मोर्चा, संगठनों के प्रमुखों तथा मतगणना अभिकर्ताओं से कहा है कि वे भाजपा के षड्यंत्र पर बिल्कुल ध्यान न दे और अपने-अपने काम में जुट जाएं। आने वाली 3 दिसंबर को कांग्रेस जिले की दोनो विधानसभाओं मे अपना लहरा कर राज्य मे जनोन्मुखी सरकार बनायेगी।