भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से एकत्र की आजीवन सहयोग निधि
उमरिया। भाजपा द्वारा जिले मे चलाये जा रहे समर्पण निधि लक्ष्य पूर्ति अभियान के तहत पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे द्वारा उमरिया नगर मंडल मे वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से संपर्क करके उनसे आजीवन सहयोग निधि प्राप्त की गई। उन्होने बताया कि नगर के कार्यकर्ता उत्साह के सांथ बढ़-चढ़ कर भाजपा की सदस्यता लेते हुए आजीवन सहयोग निधि समर्पित कर रहे हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाअध्यक्ष श्री पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जनदुनिया के संपादक संतोष गुप्ता, आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी धनुषधारी सिंह चंदेल, सहप्रभारी अरुण चतुर्वेदी, नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कोल, महामंत्री नीरज चंदानी, आशीष राय द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सिंह, अरविंद बंसल, शंभू खट्टर आदि नेताओं से संपर्क कर आजीवन सहयोग निधि एकत्र की गई।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से एकत्र की आजीवन सहयोग निधि
Advertisements
Advertisements