भाजपा अध्यक्ष पं. विष्णुदत्त शर्मा का प्रवास आज

भाजपा अध्यक्ष पं. विष्णुदत्त शर्मा का प्रवास आज
पार्टी कार्यालय के भूमि पूजन सहित कई कार्यक्रमो मे करेंगे शिरकत
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद पं. विष्णुदत्त शर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर उमरिया पहुंचेंगे। इस मौके पर वे भाजपा जिला कार्यालय की आधारशिला रखने के अलावा अनेक कार्यक्रमो मे हिस्सा लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शर्मा दोपहर 1 बजे एनएच 43 पर स्थित ग्राम भरौली मे जिला भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन करेंगे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्ञान सिंह करेंगे। जबकि शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह, प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे तथा बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिव नारायण सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 2 बजे भरौली मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन, 3 बजे समरसता भोज, 4 बजे उमरार नदी के ज्वालामुखी घाट मे श्रमवीरों का अभिनंदन, 4.20 बजे कमलपुष्प के तहत बहोरी कोल के निवास पर तथा नलपूजन के अंतर्गत गंगादीन यादव के सिंगल टोला स्थित निवास पर आयोजित कार्यक्रमो मे हिस्सा लेने के उपरांत सायं 5 बजे जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने समस्त कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिकों से अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को भव्य बनाने की अपील की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *