भाजपाई कर रहे मंदिरों की सफाई
जिले भर मे 21 जनवारी तक चलेगा स्वच्छ तीर्थ अभियान
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्याधाम मे निर्मित भव्य मंदिर मे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं संगठन के आहवान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छ तीर्थ अभियान की शुरुआत की गई है। नगर भाजपा मण्डल के अध्यक्ष नीरज चंदानी ने बताया कि इस अभियान के तहत आगामी 21 जनवरी तक समस्त देवालयों मे विशेष सफाई की जाएगी। शुभारंभ के पहले दिन बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के ज्वालामुखी और हनुमान मंदिर मे झाडू लगा कर पानी से पूरे परिसर मे स्वच्छ किया गया। जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी को अयोध्या मे भगवान श्रीराम के प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शहर के मंदिरों मे भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ, हवन और भंडारे आयोजित होंगे। श्री चंदानी ने बताया कि अयोध्या मे भगवान के पधारने से पूर्व मण्डल भाजपा ने नगर मे उत्सव मनाने की तैयारी की है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता स्थानीय सागरेश्वर, शाकंभरी देवी, शारदा व वैष्णों देवी मंदिर सहित हनुमान घाट आदि मे सफाई की जायेगी।
22 जनवरी को जलायें राम ज्योति
मण्डल अध्यक्ष नीरज चंदानी ने कहा कि मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं। उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के आहवान अनुसार नगर के हर मंदिर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा। रामलला के भव्य मंदिर मे विराजमान होने के उपलक्ष्य मे दीपोत्सव समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस पुण्य अवसर पर घर, मंदिर तथा हर प्रतिष्ठान मे दीपक जलाने के साथ ही प्रभात फेरियां निकाली जायेगी। उन्होने नागरिकों से इस महाअभियान मे अपना योगदान देने और 22 जनवरी का ऐहिासिक दिन राम ज्योति जलाकर दीपावली के रूप मे मनाने की अपील की है।