भाई ने पटाखा फोड़ा, बहन की मौत

वीडियो बना रही फॉर्मेसी स्टूडेंट के पेट मे घुसा स्टील टिफिन का टुकड़ा

मंदसौर।मंदसौर में एक घर में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। यहां स्टील के टिफिन में पटाखा रखकर फोड़ने से टिफिन का टुकड़ा फार्मेसी स्टूडेंट के पेट में जा घुसा। जिससे उसकी मौत हो गई।ये दर्दनाक हादसा मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र कारजु गांव में हुआ। यहां बुधवार को गोवर्धनलाल माली नाम के किसान के घर गोवर्धन पूजा थी। पूजा के बाद बेटी टीना (20) छोटे भाई के साथ पटाखे फोड़ने लगी। भाई स्टील के टिफिन में सुतली बम रखकर फोड़ने लगा। टीना उसका वीडियो बना रही थी। इसी दौरान बम के धमाके के साथ स्टील टिफिन का नुकीला हिस्सा उड़कर टीना के पेट में जा घुसा। टीना वहीं लहूलुहान हो गई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फॉर्मेसी कर रही थी टीना
पता चला है कि टीना मंदसौर के प्राइवेट कॉलेज से फॉर्मेसी कर रही थी। पढ़ाई के साथ वह ब्यूटी पार्लर भी चलाती थी। तीन भाई बहनों में टीना सबसे बड़ी थी। पिता खेती करते हैं।
पटाखे फोड़ते वक्त रखें सावधानियां
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पटाखे फोड़ते वक्त बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। छोटी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कई लोग बोतलों में रखकर रॉकेट भी छोड़ते हैं, तो कुछ बर्तनों में रखकर पटाखे फोड़ते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए।
इधर, भोपाल में रस्सी बम की आवाज से फटा कान का पर्दा
दीपावली के त्योहार पर आतिशबाजी चलाने के दौरान हमेशा सावधानी बरतना चाहिए। ये बात सभी को पता है, लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही करते हैं और नुकसान करा बैठते हैं। भोपाल में ऐसी ही एक घटना में युवक के कान का पर्दा फट गया। वहीं 5 की आंखों की रोशनी चली गई।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *