भाई के हत्यारे को मारने के लिए बहन ने बिछाया हनी ट्रैप का जाल, ऐसे हुआ खुलासा

भाई के हत्यारे को मारने के लिए बहन ने बिछाया हनी ट्रैप का जाल, ऐसे हुआ खुलासा
मुंबई।बदले की आग में जलकर अक्सर लोग किसी भी हद को पार कर देते हैं और बड़े से बड़ा जुर्म कर बैठते हैं। इस बात का उदाहरण मुंबई के मलाड में देखने को मिला। यहां रहने वाली एक युवती ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के इरादे से हत्यारे को पहले तो हनी ट्रैप में फंसाया, फिर जंगल में ले जाकर उसकी जान लेने की पूरी कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, मलाड में पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच जून 2020 में लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई में मोहम्मद सादिक नाम के शख्स ने 24 वर्षीय अल्ताफ शेख को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद आरोपी दिल्ली भाग गया। इस वारदात से अल्ताफ की बहन यासमीन को गहरा सदमा लगा। ऐसे में उसने आरोपी से बदला लेने की ठान ली। इसके लिए यासमीन ने अल्ताफ के पांच दोस्तों से मदद मांगी। पुलिस ने इन पांच आरोपियों की पहचान ओवैस शेख, फारूक शेख, मनीष सैय्यद, सत्यम पांडे और जाकिर खान के तौर पर की है। इन सभी ने सादिक की हत्या की साजिश रचने में यासमीन की मदद की। आरोपियों ने सादिक को हनी ट्रैप में फंसाने का प्लान बनाया।

इसके लिए यासमीन इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर सादिक से प्यार का नाटक करने लगी। उसने सादिक को मुंबई के छोटा कश्मीर इलाके में बुलाया। इस दौरान यासमीन वहां नहीं गई थी। सादिक जैसे ही बताई गई जगह पर पहुंचा। वहां एंबुलेंस लेकर मौजूद यासमीन के पांच दोस्तों ने उसका अपहरण कर लिया। उन्होंने सादिक को वसई नायगांव के जंगल में ले जाकर मारने की योजना बनाई थी। इस दौरान एक स्थानीय नागरिक ने उन्हें सादिक को जबरदस्ती एंबुलेंस में बैठाते देख लिया। उसने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी। जब सादिक को किडनैप करके आरोपी युवकदहिसर चेक नाका से गुजर रहे थे। वहां नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। इससे सादिक की जान बच गई। सभी आरोपियों पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *