बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। अपर सत्र एवं जिला सत्र न्यायालय हेतु आवंटित भवन को खाली कराये जाने की मांग को लेकर स्थानीय अधिवक्ताओं ने अनशन शुरू कर दिया है। अधिवक्ताओं ने बताया कि उक्त भवन नाजिर व्यवहार न्यायालय दिया जाना है, परंतु ऐसा नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण तहसील क्षेत्र पाली और आसपास के किसान, मजदूर तथा पक्षकारों को जिला न्यायालय से संबंधित प्रकरणों की पेशी मे उपस्थित होने उमरिया जाना पड़ता है। जिससे उनके समय और पैसे का नुकसान हो रहा है। सांथ ही न्यायालय प्रारंभ होने मे काफी विलंब हो रहा है। उनकी मांग है कि भवन को जल्द खाली करा कर व्यवहार न्यायालय के सुपुर्द किया जाय ताकि अपर सत्र न्यायालय एवं जिला सत्र न्यायालय जल्द शुरू हो और नागरिकों को परेशानी से निजात मिल सके। इस मौके पर पाली अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आत्माराम अवधिया, राजेश, दिलीप विश्वकर्मा, ब्रजेश उपाध्याय, अनिल द्विवेदी, परमेश्वर पुरी, अरविंद सरजू खंडेलवाल, विद्यादर्शन वासवानी, सुलेमान, योगेश वैजवानी, पंकज प्रधान, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
भवन खाली कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे वकील
Advertisements
Advertisements