राजस्व सेवा अभियान मे 71 प्रकरणों का हुआ निराकरण
उमरिया। राजस्व सेवा अभियान के अंतर्गत नायब तहसीलदार वृत्त तामन्नाराआशीष चतुर्वेदी द्वारा तहसील बांधवगढ़ अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम अमड़ी मे राजस्व कैंप काआयोजन किया गया। ग्राम मे राजस्व कैम्प की पूर्व सूचना करा कर अमड़ी, अग्नहुड़ी, खैरा, दुलहरी एवं आस पास के अन्य ग्रामों से उपस्थित ग्रामवासियों के राजस्व आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर मे नामांतरण के 35, बंटवारा के 15, सीमांकन के 7, तरमीम के 2, आरबीसी के1,अतिक्रमण के 11 कुल 71 प्रकरणों का मौके पर निराकरण कर आदेश पारित किये। नामान्तरण तथा बंटवारा के प्रकरणों मे सभी पक्षों को सुनवाई का अवसर देते हुये गुण दोष के आधार पर सुसंगत प्रावधानों के तहत निराकरण किया गया तथा मौके पर ही हल्का पटवारी से आदेश अमल करवाकर 35 कृषकों को संशोधित रिकार्ड की निशुल्क प्रति तथा भू अधिकार एवं ऋ ण पुस्तिका तैयार कर प्रदाय की गई। सीमांकन एवं तरमीम में राजस्व निरीक्षक प्रतिवेदन एवं आवेदक सहमती के आधार पर निराकरण किया गया। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलों पर धारा 248-1 के तहत बेदखली आदेश पारित किया गया एवं 10500 दस हजार पाँच सौ रुपये का अर्थदंड अधिरोपित कर वसूल किया गया। राजस्व शिविर मे उपस्थित कृषकों से कोरोना टीका लगने की तस्दीक की गई जिसमें से 14 लोग बिना टीकाकरण के पाये गये जिन्हें तत्काल उपस्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अमड़ी को बुलवाकर अपनी उपस्थिति में वेक्सीनेट करवाया गया।
रैली निकालकर राष्ट्रीय पोषण के प्रति किया जागरूक
उमरिया। महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय के करकेली सेक्टर के तहत राष्ट्रीय पोषण अभियान योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा करकेली ब्लाक से बस स्टैंड तक रैली निकालकर स्थानीय ग्रामीण जनों को नारों के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अवसर पर हर आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण अभियान योजना के तहत रैली निकालकर गांव के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर करकेली सुपरवाइजर एक्का मैडम, ममता तिवारी, तारा महोबिया, रेखा महोबिया, माया प्रजापति सहित महिला बाल विकास के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रैली मे ाामिल रही।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी का डयुटी आदेश निरस्त
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सुरेश प्रसाद गुप्ता फार्मासिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला की डयुटी स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के ओपीडी संचालन हेतु लगाई थी। कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक केंद्र मानपुर का उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
भर्ती मे अनियमितताएं करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने कमिश्नर ने दिए निर्देश
उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के विभिन्न नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों मे कर्मचारियों की भर्ती संबंधी की गई अनियमितताओं की रिपोर्ट संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन से तलब की है। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन मकबूल खान को आयोजित कलेक्टर कॉफ्रेंस में निर्देश दिए है कि, वे शहडोल संभाग के जिन नगरपालिकाओं एवं नगर पंचायतों में कर्मचारियों की भर्ती अनियमितताएं की गई है इसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा जिन अधिकारियों ने भर्तीयों में अनियमितताएं की है उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
छात्रों ने किया महाविद्यालय परिसर मे पौधारोपण
उमरिया। जिले के शासकीय महाविद्यालय मे युवाओं द्वारा छायादार व फलदार पौधा लगा कर पौधा संरक्षण का संकल्प लिया गया। पौधा रोपण करते समय रणविजय प्रताप महाविद्यालय के प्राचार्य सीबी सोधिया, प्राचार्य एमएन स्वामी,स्टेट बैंक मैनेजर अशोक शर्मा, युवा नितिन बशानी, हिमांशु तिवारी, दीपू दुबे, पारस सिंह, महेंद्र तिवारी, शिवानी बर्मन, अंजली बर्मन, ऋ षभ त्रिपाठी, शिवम साहू, नरेश प्रजापति उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि हमारे जीवन मे वृक्षों का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। वृक्ष हम सभी को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं हमें ज्यादा से ज्यादा अपने आसपास की जगह पर पौधा लगाकर पौधारोपण करना चाहिए। वृक्षारोपण मूल रूप से पौधों को पेड़ का रूप देने की प्रक्रिया है और इसीलिए उनका अलग-अलग स्थानों पर रोपण किया जाता है। वृक्षारोपण के पीछे का कारण ज्यादातर वनों को बढ़ावा देना, भूनिर्माण और भूमि सुधार है। वृक्षारोपण के इन उद्देश्यों में से प्रत्येक अपने स्वयं के अनूठे कारण के लिए महत्वपूर्ण है।