भर्ती नहीं, चयन की तैयारी

कलेक्टर, एसपी ने प्रशिक्षण केन्द्रों पर पहुंच कर युवााओं को दी जानकारी
उमरिया। युवाओं को आरक्षक भर्ती हेतु तैयार कराने प्रशासन की पहल पर कल जिले मे 6 स्थानो पर स्क्रीनिंग की गई। जिसमे बड़ी संख्या मे युवक-युवतियां उपस्थित रहे। इस दौरान लोगों को भ्रम हो गया कि यह कार्यवाही भर्ती प्रक्रिया के तहत की जा रही है। कुछ देर बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने केन्द्रों का दौरा किया तथा वहां मौजूद प्रशिक्षुओं को बताया कि स्क्रीनिंग का मकसद आगामी समय मे निकलने वाली भर्तियों के लिये उन्हे तैयार करना है।
6 स्थानो पर हुई स्क्रीनिंग
उल्लेखनीय है कि जिले के युवाओं को पुलिस, सेना, बीएसएफ , सीआरपीएफ आदि विभागों मे निकलने वाली आरक्षक भर्ती मे सफलता दिलाने जिला प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है। इस हेतु 20 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से थाना कोतवाली, मानपुर, नौरोाजाबाद, पाली, घुनघुटी और बिलासपुर सहित 6 स्थानो पर स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने संबंधित थाना प्रभारी, खेल शिक्षक, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी तथा छात्रावास अधीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।
पहुंचे हजारों युवा
इस दौरान यह खबर बड़ी तेजी से फैली की यह स्क्रीनिंग आरक्षक भर्ती हेतु कराई जा रही है। जिसके कारण हजारों की संख्या मे युवा केन्द्रों पर पहुंच गये। हलांकि कुछ ही देर मे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर उन्हे इस कार्य के उद्देश्य की जानकारी दी। बताया गया है कि थाना कोतवाली मे करीब दो हजार युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण मे हिस्सा लिया।
ये भी रहे मौजूद
कंट्रोल रूम उमरिया मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के के पाण्डेय, नगर निरीक्षक राकेश उइके, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया के अलावा व्यायाम शिक्षक तथा पुलिस बल के अधिकारियों ने उपस्थित रह कर कार्य मे सहयोग प्रदान किया।
भर्ती प्रक्रिया मे होगा फायदा


शासन द्वारा 5000 आरक्षकों के भर्तियों की घोषणा की गई है। इसमे जिले के अधिकाधिक युवा चयनित हों, इसके लिये इच्छुक युवाओं की स्क्रीनिंग कराने की पहल की गई है। कल आयोजित कार्यक्रम मे आये युवक-युवतियों के दस्तावेजों की जांच के उपरांत उनकी ऊंचाई, सीने की नाप आदि ली गई। स्क्रीनिंग मे चयन योग्य पाये गये युवाओं को अलग से प्रशिक्षण दिया जायेगा, इसका लाभ उन्हे भर्ती प्रक्रिया मे मिलेगा।
विकास शाहवाल
पुलिस अधीक्षक, उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *