भर्ती के लिये प्रशिक्षित किये जायेंगे युवा

आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह की पहल पर जिला प्रशासन ने तैयार की योजना
उमरिया। पुलिस, सेना, बीएसएफ , सीआरपीएफ अािद की भर्तिर्यों मे जिले के युवाओं को सफलता दिलाने के उद्देश्य से आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं। इसके लिये आवेदक युवक-युवतियों के दस्तावेजों के सत्यापन से लेकर उनके शारीरिक माप मे सहयोग हेतु अधिकारियों को तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त भर्तियों मे उम्मीदवारों को विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। जानकारी के आभाव अथवा अन्य कारणों से उन्हे किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिये मंत्री सुश्री सिंह ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से सभी वर्ग के आवेदकों को प्रशिक्षित कराने हेतु चर्चा की थी।
अधिकारियों की देखरेख मे होगी स्क्रीनिंग
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि युवाओं की स्क्रीनिंग चयनित थानो मे 20 दिसंबर को प्रात: 10.30 से सायं 5 बजे तक जिला प्रशासन की देख रेख मे की जायेगी। इस हेतु अधीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमे राममिलन सूर्य अधीक्षक अजा बालक छात्रावास उमरिया, राम लाल प्रजापति अधीक्षक महा. आदि. बालक छात्रावास उमरिया, लक्ष्मी कोरी अधीक्षक उत्कृष्ट कन्या छात्रावास उमरिया पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया, हरीदीन चौधरी अधीक्षक उत्कृष्ट बालक छात्रावास मानपुर, सत्यापाल सिंह अधीक्षक आदिवासी बालक छात्रावास मानपुर, नीलम श्रीवास्तव अधीक्षक अजा कन्या छात्रावास मानपुर पुलिस चौकी मानपुर, सतीश मरावी अधीक्षक आदिवासी बालक छात्रावास पाली, महेश सिंह अधीक्षक आदिवासी बालक आश्रम गिंजरी, अर्चना सिंह अधीक्षक एकलव्य आवासीय विद्यालय कन्या छात्रावास पाली को पुलिस चौकी पाली मे तैनात किया गया है।
इनकी भी लगी ड्यूटी
इसी तरह भजन सिंह अधीक्षक आदिवासी बालक आश्रम बकेली, मंगलेश्वर सिंह अधीक्षक आदिवासी बालक छात्रावास बकेली, नान बाई अधीक्षक आदिवासी कन्या आश्रम खिचकिडी की ड्यूटी पुलिस चौकी घुनघुटी, दिनेश कुमार राय अधीक्षक आदिवासी बालक छात्रावास बस्कुटा, रामपाल सिंह अधीक्षक आदिवासी बालक छात्रावास करकेली तथा द्रोणेश्वरी अधीक्षक आदिवासी कन्या छात्रावास बिलासपुर की पुलिस चौकी बिलासपुर मे ड्यूटी लगाई गई है।
थानो मे रहेंगे व्यायाम निर्देशक एवं शिक्षक
इसके अलावा थाना चौकियो मे मापतौल तथा अन्य आवश्यक कार्यो हेतु व्यायाम निर्देशकों तथा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम उमरिया के लिए शेख सलीम प्रभारी खेल अधिकारी, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा सहायक शिक्षक, अरूण कुंमार भट्ट शिक्षक, थाना मानपुर के लिए माया सिंह व्यायाम निर्देशक, भागवत पटेल व्यायाम निर्देशक, आशुतोष त्रिपाठी शिक्षक, चौकी बिलासपुर के लिए संजय नामदेव व्यायाम निर्देशक, केपी सिंह उमा शिक्षक, अब्बास खान व्यायाम शिक्षक, थाना नौरोजाबाद के लिए श्याम कुमार कृष्णा शिक्षक, मुकेश कमार झारिया व्यायाम निर्देशक, जौहर कठौतिया शिक्षक, चौकी घुनघुटी के लिए रविन्द्र तिवारी व्यायाम निर्देशक, इनायत खान शिक्षक, राघवेंद्र सिंह शिक्षक तथा थाना पाली के लिए सचिन तिवारी व्यायाम शिक्षक तथा सुनील वर्मा शिक्षक को तैनात किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *