नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी की स्थिति और कर्मचारी चयन आयोग एसएससी तथा कुछ अन्य परीक्षाओं के परिणाम में कथित विलंब को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को युवाओं के रोजगार से जुड़ी इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, मोदी सरकार, रो•ागार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, २०१७- एसएससी सीजीएल संयुक्त स्नातक स्तर की भॢतयों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई। २०१८- सीजीएल परीक्षा का परिणाम तक नहीं आया। २०१९- सीजीएल की परीक्षा ही नहीं हुई। २०२०- एसएससी सीजीएल की भॢतयां निकाली ही नहीं। उधर प्रियंका गांधी ने दावा किया, भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो परिणाम नहीं, परिणाम आ जाए तो नियुक्ति नहीं। निजी क्षेत्र में छंटनी और सरकारी में भॢतयों पर ताला लगने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है लेकिन सरकार सच पर पर्दा डालने के लिए विज्ञापनों और भाषणों में झूठ परोस रही है।
भर्ती और रोजगार से जुड़ी समस्याओं का समाधान करे सरकार:राहुल गांधी
Advertisements
Advertisements