बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना दिनों दिन लोक्रप्रियता हासिल कर रही है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी के निर्देशन मे जिले की समस्त 236 ग्राम पंचायतों तथा पांच नगरीय निकायों के 75 वार्डो मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भराए जा रहे है, इसके साथ ही ई केवायसी, आधार कार्ड बनाने, हितग्राहियों के बैंक मे खाता खुलवाने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक करने का कार्य भी किया जा रहा है। जिले मे 8 अप्रैल की सायं 5 बजे तक 67755 आवेदन फार्म भरे गये है जिसमें जनपद पंचायत करकेली मे 25778, मानपुर मे 21191, पाली मे 8300, नगर पालिका परिषद पाली मे 2384, उमरिया मे 3564, नगर परिषद चंदिया मे 2088, मे 2425 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद मे 2025 आवेदन पत्र भरे जा चुके है। इसी तरह 8 अप्रैल को सायं 5 बजे तक 3689 आवेदन पत्र भरे गये जिसमे जनपद पंचायत करकेली मे 1339, जनपद पंचायत मानपुर मे 1314, जनपद पंचायत पाली मे 556, नगर पालिका परिषद पाली मे 125, नगर पालिका परिषद उमरिया मे 132, नगर परिषद चंदिया मे 60, मानपुर मे 81 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 82 आवेदन पत्र भरे गए।
योजनाओ की दी जानकारी
प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ, नीतियो एवं निर्णयों की जानकारी आम जन को देकर योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार रथ के माध्यम से आम जन को आडियो वीडियो के माध्यम से आम जन को दी जा रही है। 8 अप्रैल को करकेली विकासखण्ड मे प्रचार रथ द्वारा बड़ेरी, महिमार, घंघरी, भरौला, कछरवार, खेरवाखुर्द सहित अन्य ग्रामों मे वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रचार गीत, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर केन्द्रित मुख्यमंत्री जी का संदेश, तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म, अंकुर अभियान पर केन्द्रित वीडियो स्पाट, सीएम राइज स्कूल पर वीडियो स्पाट तथा पेसा नियमो पर आधारित वीडियो स्पाट आम जन को दिखाया जा रहा है। बड़ेरी मे प्रचार रथ का स्वागत महिलाओं के द्वारा किया गया।
भरे गये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के 67755 आवेदन
Advertisements
Advertisements