भरमार लेकर जंगल मे घूम रहे थे शिकारी
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के गश्ती दल ने घेराबंदी कर पकड़े 3 आरोपी
बांधवभूमि, संजोड़ी सिंह
ताला। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के कर्मचारियों द्वारा विगत दिवस जंगल से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक भरमार बंदूक और सर्च लाईट भी बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र संचालक बीएस अनिगेरी के मार्गदर्शन एवं उप संचालक लवित भारती के निर्देशानुसार उप वन मण्डलाधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा द्वारा गठित गश्ती दल बीते गुरूवार को विद्युत लाईन चेकिंग करने निकला हुआ था। इसी दौरान वन कर्मियों को रमौली हार के समीप तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे मिले। पूंछतांछ के दौरान उन्होने अपना नाम शिवभान पिता मोतीलाल सिंह, राममिलन पिता धनपत यादव एवं दुखीलाल पिता ज्ञानी यादव निवासी ग्राम सलैया बताया। जिनके पास शिकार मे उपयोग आने वाली बंदूक के अलावा, सर्च लाईट आदि अन्य वस्तुएं मौजूद थीं। घटना की सूचना मिलने पर धमोखर बफर के परिक्षेत्राधिकारी विजयशंकर श्रीवास्तव तत्काल मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया गया। तीनो आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर दिया गया है।
सैलानियों से अब नहीं ली जायेगी जमानत राशि
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ आने वाले सैलानियों से सफारी के दौरान फोटो शूट के लिये ली जाने वाली जमानत राशि अब नहीं जमा कराई जायेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उप संचालक लवित भारती ने बताया कि क्षेत्र संचालक के निर्देश पर उक्त कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार बांधवगढ टाईगर रिजर्व मे भ्रमण के लिये आये पर्यटकों से 10 हजार रूपये फिल्मांकन और फोटोग्राफी की सिक्योरिटी का जमा कराया जाता था। बाद मे पर्यटकों द्वारा पार्क भ्रमण के दौरान की गई फोटोग्राफी, फिल्मांकन की सीडी बनाकर नेशनल पार्क कार्यालय मे जमा करने पर उक्त राशि वापस कर दी जाती थी। अब सैलानियों से जमानत राशि नहीं ली जायेगी।