भतीजे ने चाची को उतारा था मौत के घाट, दो महीने बाद पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। सिंहपुर थाना क्षेत्र में दो महीने पहले हुए हत्या के मामले में पुलिस ने अब मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, भतीजे ने ही चाची की हत्या की थी। मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र का है।शहडोल में सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरहा निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में दो महीने बाद अब पुलिस ने भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जबकि घटना के समय ही महिला के शरीर में दिखाई दे रहे चोट के निशान से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ मारपीट की गई है।इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार, सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरहा निवासी मुन्नी कोल पति छोटू कोल 62 साल के साथ बीते महीने 17 मई को उसके भतीजे सुखदेव कोल 25 साल ने किसी पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट की थी। इससे महिला को गंभीर चोट आई थी। घटना के बाद परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। लेकिन दो महीने बाद अब जब पुलिस के हाथ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि महिला कि मौत मारपीट के कारण आई गंभीर चोट के कारण हुई थी। जांच के बाद पुलिस ने मृतिका के जेठ के लड़के (भतीजा) सुखदेव के खिलाफ हत्या का मामाला दर्ज किया है।
 बुजुर्ग ने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर मांगी इच्छा मृत्यु,
पीएम आवास योजना का लाभ न मिलने से है दुखी
शहडोल । पीएम आवास योजना की दूसरी किस्त न मिलने से निराश होकर 83 वर्ष के बुजुर्ग ने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।
शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम करुवा के रहने वाले एक 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 25 हज़ार उनके खाते में दी गई, योजना के अनुसार उन्होंने जब मकान का निर्माण कराया और छत लेवल तक काम पूरा करा दिया उसके बाद अचानक उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया और द्वितीय किस्त नहीं दी गई है। लक्ष्मी प्रसाद चतुर्वेदी ने राष्ट्रपति के नाम पत्र में इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है।

पीएचक्यू ने 673 निरीक्षकों के किये ट्रांसफर, शहडोल के 8 कार्यवाहक भी हुए इधर से उधर
शहडोल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव २०२३ से पहले एक ही जिले में ३ साल पूरे कर चुके निरीक्षकों ट्रांसफर किया गया जिसमे शहडोल जिले के ८ कार्यवाहक निरीक्षक एवं निरीक्षक के तबादले किये गए है। वैसे पूरे प्रदेश की बात करे तो पीएचक्यू ने ६७३ न्निरीक्षकों के ट्रांसफर किए है। एक ही जिले में ३ साल पूरे कर चुके निरीक्षकों ट्रांसफर किया गया जिसमे शहडोल जिले के बुढार थाने में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला को शहडोल से इंदौर , सोहागपुर थाने में पदस्थ निरीक्षक अनिल पटेल को सिंगरौली जिला, सिंहपुर थाने में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे को शिवनी, कार्यवाहक निरीक्षक मुन्ना प्रसाद अहिरवार को रीवा , निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा को शहडोल से उमरिया, निरीक्षक कली राम परते को शहड़ोल से अनूपपुर, निरीक्षक अनसुईया उइके को शहडोल से पुलिस मुख्यालय भोपाल तबादला किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *